नीमच -जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच केंट टीम द्वारा बगैर नंबर की बाइक से 2 किलो 860 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की गई किंतु आरोपी फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने से पुलिस थाना नीमच केंट टीम द्वारा आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान श्री वीर हनुमान बालाजी मंदिर महू रोड नीमच के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल आती दिखी जिस पर आगे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस को देख मोटर साइकिल चालक व उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल पुलिस चेकिंग से कुछ दूरी पर रोक मौके पर गाड़ी छोड़ भाग गये । भागे आरोपियों का पीछा पुलिस फोर्स द्वारा करते दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। भाग्य आरोपियों द्वारा छोड़ी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर पर आरजे 09 एसवाय 0498 के नंबर प्लेट लगी थी। तलाशी के दौरान कुल 2 किलो 860 ग्राम अवैध मादक पदार्थ विधिवत जप्त की गई। उक्त मोटर साइकिल छोड़ भागे दो आरोपियों में से एक आरोपी की पहचान रायसिंह उर्फ राजू पिता पन्नालाल दायमा , जाति बंजारा निवासी ग्राम आमद थाना कुकड़ेश्ववर के रूप में हुई है व उसके साथी आरोपियों की तलाश व पतारसी जारी है।
