साइना नेहवाल पहुंची संत प्रेमानंद जी के दर्शन करने


नई दिल्ली.- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अक्सर प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम जाकर उनका आशीवार्द लेते हुए देखा गया है. कोहली इस साल मई में प्रेमानंद जी से मिलने उनके आश्रम श्री राधाकेलीकुंज पहुंचे थे. विराट के बाद अब ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार शटलर साइना नेहवाल भी अपनी मां और बहन के साथ संत के सामने अपनी समस्या लेकर पहुंचीं. साइना ने इस दौरान बताया कि कई बार जब उन्हें किसी इवेंट में जाना होता है तो उससे पहले वह स्ट्रेस में घिर जाती हैं. इसपर प्रेमानंद जी महाराज ने भारतीय शटलर को अनमोल जवाब दिया. जिसे सुनकर साइना खुश नजर आईं।

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) के दर्शन करते समय की वीडियो वायरल हो रही है इसमें वह महाराज जी के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हुई हैं और अपने दिल की बात बता रही हैं. साइना के साथ उनकी मां उषा नेहवाल और उनकी बहन भी दिखाई दे रही हैं. साइना नेहवाल ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, ‘सर, मुझे मंदिर जाना बहुत पसंद है और मैं काफी मंत्र भी जपती हूं. लेकिन जब मेरे जैसे इतनी बड़ी प्लेयर होने के बाद कुछ लोग इवेंट्स में बुलाते हैं, तो उस टाइम का न सोचकर मैं थोड़ा स्ट्रेस में आ जाती हूं. कल क्या होगा… कल के इवेंट्स का क्या होगा.’

साइना के सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘अज्ञान की वृद्धि जब तक नष्ट नहीं होगी तब तक वह चिंता फेंकती रहती है. वर्तमान के समय को यदि हम भगवान के नाम में लगा दें तो हमारा भूत और भविष्य दोनों ठीक हो जाएगा. आप व्यर्थ में…. कभी भूत का चिंतन हो जाए. कभी भविष्य का चिंतन हो जाए. कहो बीती हुई बात का चिंतन होने लगे, कहो आगामी कल्पनात्मक चिंतन होने लगे. कहो आगामी ऐसा चिंतन आ जाए कि मैं डर जाऊं, मैं शोक में हो जाऊं… तो ये जो चिंतन है, इसी को बचाने के लिए नाम जप है. ‘ संत ने कहा कि जब हमारी बुद्धि मलिन हो जाती है तो निगेटिव ज्यादा फेंकने लगती है और जब बुद्धि ज्यादा निगेटिव हो जाती है तब वही डिप्रेशन में पहुंच जाता है.अगर हमारी बुद्धि पॉजिटिव फेंकती रहे तो हम बड़ी समस्या में होकर भी आनंदित रह सकते हैं… तो वह पॉजिटिव कहां से आएगा.’

हाल में साइना नेहवाल पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं. कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी के सात साल बाद पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की खबर शेयर की थी. फिर 19 दिनों के भीतर ही दोनों वापस साथ आ गए. दोनों ने अपने रिश्ते को एक ओर मौका दिया.साइना ने इसके लिए पति कश्यप के साथ फोटो शेयर करके जानकारी दी.।

प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि वह नाम जप से आएगा. अगर हम राधा राधा राधा कृष्ण कृष्ण राम राम… जो नाम प्रिय है… वह नाम जप करें और पवित्र भोजन पावें… तो हमारे अंदर जो चिंता है, जो उद्विग्नता है. यह फिर हमारे अंदर नहीं रहेगी. हर समय प्रसन्न रहेंगे. देखो जो भगवान के भक्तजन होते हैं, वे कैसी भी परिस्थिति हो प्रसन्न रहते हैं, क्योंकि उनकी निगेटिव सोच खत्म हो जाती है, पॉजिटिव ही रह जाती है. संत प्रेमानंद ने कहा कि नियमित इस नाम के जाप से आत्मिक शांति और मन स्थिर रहेगा.।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post