इंदौर - कनाड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान फारूख खान निवासी सागौर जिला धार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी पर धार जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। धार पुलिस पहले भी उस पर रासुका की कार्रवाई कर चुकी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि फारूख प्रतिबंधात्मक संगठन से जुड़ा हुआ है।
आज पूछताछ करेंगे अधिकारी
सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से इंदौर के खजराना इलाके में रह रहा था। कनाड़िया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर को फारूख से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
