सीहोर में मेंटनेंस के दौरान आउटसोर्स कर्मचारी की मौत:


सीहोर -जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को एक आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारी लाइन मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था और उसने काम शुरू करने से पहले लाइन बंद करवाने का परमिट भी लिया था, इसके बावजूद अचानक बिजली चालू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने चक्का जाम कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

लाइन बंद करने के बाद कर रहा था काम, अचानक लगा करंट

जानकारी के अनुसार, विजय कुमार (30), ग्राम खंडवा का निवासी था और विद्युत मंडल खजुरिया बंगला में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत था। शनिवार सुबह वह ग्राम खंडवा में बिजली लाइन सुधार कार्य कर रहा था।

परिजनों ने आरोप लगाया कि उसने विधिवत परमिट लेकर लाइन बंद करवाई थी, लेकिन इसी दौरान अचानक बिजली चालू कर दी गई, जिससे उसे तेज करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

हादसे के बाद कर्मचारी के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चांदबढ़ गांव के पास सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोग नारेबाजी करते हुए दोषी बिजली अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए बाधित रहा।

घटना के बाद बिजली कंपनी के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ग्रामीणों और कर्मचारियों का आरोप है कि यह हादसा कंपनी की लापरवाही और असावधानी का परिणाम है। वहीं, विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी इस घटना को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।

कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

विजय कुमार की मौत के बाद आउटसोर्स और नियमित कर्मचारियों में भी गहरा आक्रोश है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि लगभग दो घंटे चक्काजाम चला था, इसके बाद परिजन समझाइश पर मान गए है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post