कल चिकन-मटन की दुकानें खोलीं तो 10 हजार रुपए जुर्माना


भोपाल -शहर में मंगलवार को सभी चिकन और मीट शॉप बंद रहेंगी। नगर निगम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। निगम के अनुसार 9 सितंबर को पर्यूषण पर्व पर शहरभर की चिकन और मीट शॉप नहीं खुलेंगी। यदि कोई दुकान खोलता है तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही दुकान को सील भी कर दिया जाएगा।

निगम अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी कई मौकों पर मीट शॉप बंद रहेंगी। इनमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 7 अक्टूबर महर्षि जयंती और भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण दिवस का दिन शामिल है। इन तारीखों पर भी मीट और चिकन की बिक्री पर रोक रहेगी।

एक दिन पहले भी चार इमली क्षेत्र में आदेश के बावजूद दुकान खोली गई थी। इसकी सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। निगम ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post