नीमच - महाकाल के नाम से प्रसिद्ध श्री कालेश्वर महादेव की शाही सवारी आज 4 अगस्त को शहर के प्रमुख मार्ग से धूमधाम से निकलेगी। चमत्कारिक श्री किलेशवर महादेव विशेष श्रृंगारित शाही रथ में विराजित रहेंगे और जनता के हाल जानने के लिए शहर भ्रमण करेंगे। युवा समाजसेवी अरुण अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में शाही सवारी की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सावन माह के अंतिम सोमवार के पूर्व श्री किलेशवर महादेव परिसर को कोलकाता से मंगाए गए 101 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पूरा मंदिर फूलों की खूबसूरती से महक उठा है ।सावन मास के दौरान नीमच शहर में स्थित अति प्राचीन 450 वर्ष पूर्व के श्री किलेशवर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सावन मास के अंतिम सोमवार के दिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों भक्त उमड़ेंगे ,वहीं प्रतिवर्ष निकलने वाली शाही सवारी में जान सैलाभ उमड़ेगा ।आज शाम 4:00 बजे श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में युवा समाजसेवी अरुण अरोरा गंगानगर भोलेनाथ की विशेष आरती करेंगे और भोलेनाथ की जय कोष के साथ शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए प्रारंभ होगी। भगवान भोलेनाथ राजश्री रथ में विराजित होंगे। झांझ, डमरू पार्टी, विशाल नदी, राधा कृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नरमुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्धत चलित झांकियां और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र बनेंगे । शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत होगा। समाजसेवी संगठन से लेकर हर वर्ष जगह-जगह फूलों की बारिश करेंगे। शाही सवारी में सुरक्षा को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किया गया है।
नीमच - महाकाल के नाम से प्रसिद्ध श्री कालेश्वर महादेव की शाही सवारी आज 4 अगस्त को शहर के प्रमुख मार्ग से धूमधाम से निकलेगी। चमत्कारिक श्री किलेशवर महादेव विशेष श्रृंगारित शाही रथ में विराजित रहेंगे और जनता के हाल जानने के लिए शहर भ्रमण करेंगे। युवा समाजसेवी अरुण अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में शाही सवारी की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सावन माह के अंतिम सोमवार के पूर्व श्री किलेशवर महादेव परिसर को कोलकाता से मंगाए गए 101 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पूरा मंदिर फूलों की खूबसूरती से महक उठा है ।सावन मास के दौरान नीमच शहर में स्थित अति प्राचीन 450 वर्ष पूर्व के श्री किलेशवर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सावन मास के अंतिम सोमवार के दिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों भक्त उमड़ेंगे ,वहीं प्रतिवर्ष निकलने वाली शाही सवारी में जान सैलाभ उमड़ेगा ।आज शाम 4:00 बजे श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में युवा समाजसेवी अरुण अरोरा गंगानगर भोलेनाथ की विशेष आरती करेंगे और भोलेनाथ की जय कोष के साथ शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए प्रारंभ होगी। भगवान भोलेनाथ राजश्री रथ में विराजित होंगे। झांझ, डमरू पार्टी, विशाल नदी, राधा कृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नरमुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्धत चलित झांकियां और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र बनेंगे । शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत होगा। समाजसेवी संगठन से लेकर हर वर्ष जगह-जगह फूलों की बारिश करेंगे। शाही सवारी में सुरक्षा को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किया गया है।