CM मोहन यादव ने महावीर जयंती पर प्रदेश के नागरिकों को दी बधाई


भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महावीर जयंती पर प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान महावीर ने तत्कालीन समाज को मानवता, अहिंसा और सद्भावना का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में महावीर जयंती पर हो रहे कार्यक्रमों की सफलता की कामना की है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अहिंसा परमो धर्मः भगवान महावीर जयंती के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं।

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जीवन अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह का प्रकाशपुंज है। आपके उपदेश मानव-कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण हेतु सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post