दिव्यांग जनों ने शहर में निकाली रैली और प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन कलेक्ट्रेट में


नीमच -नगर पालिका दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बैनर तले मंगलवार को जिले भर के बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों ने शहर के प्रमुख मार्ग से एक रैली निकाली। जिसमें दिव्यांग जनों ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश की मोहन सरकार को अपनी मांगों के लिए जागने का प्रयास किया। दिव्यांगजन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां भी उन्होंने जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद दिव्यांग जनों ने अध्यक्ष राम प्रकाश बलदेवा के नेतृत्व में कम मोहन यादव के नाम कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को एक लिखित में ज्ञापन सौंपा। जिसमें दिव्यांग जनों ने मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपना वादा पूरा करें, और दिव्यांगों व वृद्ध जनों की पेंशन को 600 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाए तथा नीमच में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र दिव्यंग पार्क आदि का कार्य भी शीर्षक करवाने सहित ज्ञापन में उल्लेखित अन्य मांगों का भी निराकरण करने की मांग की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के कई दिव्यांगजन मौजूद थे।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post