अहमदाबाद उपचार कराने गया परिवार, चोर सूने मकान का ताला तोड़ नगदी व आभूषण ले उड़े


नीमच -सिटी थाना अंतर्गत आने वाले नीमच के मेहनोत नगर में 7व 8 अप्रैल की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कमलेश कठहेरिया के सूने मकान को निशाना बनाया हुआ मकान का ताला तोड़ा मकान में प्रवेश करते हुए मकान के कमरों का सामान बिखेर दिया और अलमारी में रखे नगदी व आभूषण ले उड़े। विदित हो कि मकान मालिक कमलेश कठहेरिया स्वास्थ्य खराब होने से अहमदाबाद में उपचाररत है जिस घर पर कोई नहीं था और परिजन भी अहमदाबाद ही थे।
पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देख कमलेश कठहेरिया को मोबाइल पर सूचना दी। जिस पर उन्होंने अपने भतीजे प्रफुल्ल को मौके पर भेजा। प्रफुल्ल नाम मेहनोत नगर स्थित मकान पर पहुंचकर स्थिति देखी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सिटी पुलिस वहां पहुंची हुआ मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमें चार संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। परिवारजन के अहमदाबाद होने से यहां तो ज्ञात नहीं हो सका की चोर कितनी नगदी वह कितने आभूषण ले गए हैं। पुलिस ने मामला जांच में लेकर तहकीकात प्रारम्भ कर दी है। आज एफएसीएल की टीम भी जांच करने आ सकती है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post