विशाल भजन संध्या आज अठाना में


अठाना -स्थानीय नगर में आज एक शाम श्री सांवरिया सेठ के नाम संगीत में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। नेपतवार सुथार परिवार ‌अठाना द्वारा आयोजित भजन संध्या में श्री भगत लाल सुथार कोशीवाडा राजसमंद के प्रसिद्ध सिंगर गायक एंड पार्टी द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। आज रात्रि 8:00 से भजनों पर आधारित भजन संध्या प्रभु इच्छा तक आयोजित होगी। हनुमंतिया मार्ग बाईपास स्थित प्राचीन श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर परिसर में उक्त आयोजन होगा।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post