किसी के बाप की जागीर नहीं है जो...', मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर नाजिया इलाही खान के बिगड़े बोल

 
ओंकारेश्वर -बीजेपी की फायर ब्रांड नेता नाजिया इलाही खान खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पहुंचीं. ओंकारेश्वर में उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला करते हुए कहा, ''अब हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हथौड़ा चलाएंगे. हम उसमें ताला मारकर चाभी गंगाजी में फेंक देंगे, क्योंकि इस देश में हम कोई दूसरा कानून नहीं चलने देंगे. इस देश में किसी के बाप की जागीर नहीं है जो अपना पर्सनल कानून इस देश में चलाएगा. बहुत जल्दी यह मन्नत लेकर ओंकारेश्वर की परिक्रमा करूंगी ताकि इस देश में से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ को खत्म किया जाए''. बता दें कि इससे पूर्व रमजान माह में इलाही महाकाल पहुंचीं थीं. नाजिया इलाही ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर वहां मन्नत भी मांगी थी.

बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह बिल पास होने के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी खत्म किया जाना चाहिए.

बता दें कि नाजिया इलाही खंडवा स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंची थी. उन्होंने यहां मीडिया से बात करते थे कहा कि अब हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हथौड़ा चलाएंगे, हम उसमें ताला मारकर चाभी गंगाजी में फेंक देंगे. क्योंकि इस आंबेडर के कानून से चलेगा देश में हम अब कोई दूसरा कानून नहीं चलने देंगे. ये देश संवैधानिक था, संवैधानिक है और संवैधानिक रहेगा.


बता दें पूर्व भी नाजिया खान ने मध्य प्रदेश का दौरा करते हुए उज्जैन महाकाल के दर्शन किए थे. उन्होंने महाकाल मंदिर के दर्शन करने के बाद यह मन्नत मांगी थी कि वक्त बिल पास हो जाए अब उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में पहुंचकर मन्नत मांगी है कि वह मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड को खत्म होता हुआ देखना चाहती है.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post